विश्व जल दिवस हर साल 22 मार्च को मनाया जाता है. इसका मकसद लोगों को पानी के महत्व और पानी की बर्बादी को रोकने के लिए प्रोत्साहित करना है.
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने साल 1992 में रियो डी जेनेरियो में पर्यावरण और विकास पर हुए सम्मेलन में इस दिन को मनाने का प्रस्ताव रखा था. साल 1993 से यह दिन मनाया जा रहा है.
विश्व जल दिवस के बारे में कुछ और खास बातें:
हर साल इस दिन संयुक्त राष्ट्र अपनी विश्व जल विकास रिपोर्ट जारी करता है.
* हर साल एक अलग थीम होती है.
* साल 2025 में विश्व जल दिवस की थीम 'ग्लेशियर संरक्षण' है.
* साल 2022 में विश्व जल दिवस की थीम 'भूजल: अदृश्य को दृश्यमान बनाना' थी.
* इस दिन को मनाने का मकसद सतत विकास लक्ष्य 6 को हासिल करना है. यह लक्ष्य है कि साल 2030 तक सभी के लिए पानी और स्वच्छता उपलब्ध हो.
* इस दिन को मनाने का मकसद पानी और सुरक्षित पानी की पहुंच न पाने वाले लोगों के बारे में जागरूकता बढ़ाना भी है.
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------
जल दिवस पर नदी पर कुछ कविताएं सादर.
एक नदी
मेरे अंतःस्थल में
बहती है एक नदी
"ताप्ती"
जिसे मैं
महसूसता हूँ अपने भीतर
जिसका शीतल,पवित्र और दिव्यजल बचाये रखता है मेरी संवेदनशीलता
खोल,कंदराओं,जंगलों और पहाडॊं के बीच
बहती यह नदी
बुझाती है सब की प्यास
और तारती है भवसागर से दुष्टॊं को
इसके तटबंधों पर खेलते हैं असंख्य बच्चे
स्त्रियां नहाती हैं
और पुरुष धोता है अपनी मलीनता
इसके किनारे पनपती हैं सभ्यताएं
और
लोक संस्कृतियाँ लेती हैं आकार
लोकगीतॊं लोक धुनॊं पर
मांदर की थापों पर
टिमकी की टिमिक-टिमिक पर
थिरकता रहता है लोकजीवन
----------------------------------------------------------------------------------------------------
बहुत खुश है नदी- ( सात कविताएं.)
(१)
आकाश में-
उमड़ते-घुमड़ते बादलों को देख
बहुत खुश है नदी, कि
उसकी बुढ़ाती देह
फ़िर जवान हो उठेगी.
चट्टानों के बीच गठरी सी सिमटी
फ़िर कल-कल के गीत गाती
पहले की तरह बह निकलेगी.
(२)
अकेली नहीं रहना चाहती नदी
खुश है वह यह सोचकर, कि
कजरी गाती युवतियां
सिर पर जवारों के डलिया लिए
उसके तट पर आएंगी
पूजा-अर्चना के साथ, वे
मंगलदीप बारेगीं
उतारेगीं आरती
मचेगी खूब भीड़-भाड़
यही तो वह चाहती भी थी.
(३)
पुरुष धोता है अपनी मलिनता
स्त्रियां धोती है गंदी कथड़ियां
बच्चे उछल-कूद करते हैं -
छपाछप पानी उछालते
गंदा होती है उसकी निर्मल देह
फ़िर भी यह सोचकर
खुश हो लेती है नदी,कि
चांद अपनी चांदनी के साथ
नहाता है रात भर उसमें उतरकर
यही शीतलता पाकर
उसका कलेजा ठंडा हो जाता है.
(४)
“नदिया जरा धीरे बहो”
गीत गाता कवि-
उससे ठहरकर बहने को कहता है
नदी कल-कल कहते हुए
बढ़ जाती है आगे बिना रुके
देते हुए संदेश
बहते रहना ही जीवन है
और रुक जाना मौत.
इसलिए वह अविरल बहती रहती है.
(५)
पसंद नहीं है
नदी को बंधकर रहना
फ़िर भी -
बनाए जा रहे हैं बडे-बड़े बांध
रास्ता रोकने में पारंगत आदमी
खुश हो लेता है अपनी ओछी मानसिकता पर
शायद नहीं जानता वह, नदी का क्रोध
पूरे वेग के साथ तोड़ती हुई अवरोध
बह निकलती है पूरी नदी.
(६)
जल है तो कल है,
जल है तो जीवन है
जल है तो अर्पण है
जल है तो तर्पण है
जल है तो समर्पण है
जल है तो आकर्षण है
जल है तो मंगल है
जल है तो जंगल है
नहीं होगा जब जल
तो जल जाओगे तुम सब
कहती है नदी हमसे
समय है अभी भी
संभल सको तो संभल जाओ.
(७)
जनम-जनम से नाता है
नदी और पेड़ का
सहोदर है दोनों
जब कटता है कोई पेड़
तो रोती है नदी चीख-चीखकर
कोई बहन भला
कटते हुए देख सकती है अपने भाई को
लेकिन मदांध आदमी
चलाता है कुल्हाड़ी निर्ममता से
जब पेड़ नहीं होगे, तो
नदी भी नहीं होगी
जब नदी नहीं होगी
तो जीवन भी नहीं होगा.-