किन्नर कैलाश की कठिन चढ़ाई से लेकर सुंदरवन की रहस्यमयी धरती तक, नागपुर से श्रीलंका की यात्रा हो या भूटान की आत्मिक शांति – इन यात्राओं में प्रकृति, संस्कृति और आध्यात्म का अद्भुत संगम देखने को मिलता है।
अरुणाचल, मेघालय, सिक्किम जैसे पर्वतीय प्रदेशों की रमणीयता और भोपाल स्थित हिंदी भवन जैसे सांस्कृतिक तीर्थों की यात्रा, मेरी दृष्टिकोण को और भी व्यापक बनाती है।
इन यात्राओं में छुपे हैं अनुभव, विचार और जीवन-दर्शन के अनमोल मोती – जो हर पाठक को एक नई दिशा और ऊर्जा प्रदान करते हैं।