दुनिया के अजीबो- गरीब आश्चर्य.
फ़ैंकफ़ोर्ट में ग्रेटेल मेयर नामक एक ऎसी महिला थी, जिसके दो जीभें थीं. कुमारी फ़ैनी माइल्स अमेरिका के ओहियो प्रांत के विख्यात नगर सिनसिनाटी में 1880 में जन्मी, उसके पैर के पंजे 2-2 फ़ीट लम्बे थे, जबकि शरीर सामान्य था.
जर्जिया के ग्रीनबिले नगर में ए.एफ़. डाडी नामक एक स्त्री को प्रसव के समय अंडा देते देखकर लोग चौंके. कुछ दिन तक यह प्रतीक्षा की जाती रही कि अंडा फ़ूटेगा और बच्चा निकलेगा किन्तु जब अंडा न हिला न डुला तो उसे फ़ोड़ा गया, भीतर से निकला एक मूँगफ़ल्ली का दाना. कुछ लोग इस घटना पर हँसे पर अधिकांश यह सोचते रह गए कि यह किस विकासवाद की बला है.?
शिकागो(अमेरिका) में जान. टी. बोवर्स के वायु नली नहीं थी, स्वर तन्त्री तथा कण्ठ पिटक आदि कुछ भी नहीं थे, फ़िर भी वह सामान्य व्यक्तियों की भाँति ही अपनी जीभ से बोलता और उच्चारण करता था.
स्पेन के करवेरा डी. ब्रुट्रेगा नामक एक गाँव में सभी व्यक्तियों के हाथ तथा पैरों में कई-कई अँगुलियाँ हैं. 6 अँगुलियों तो सभी के हैं केवल एक बुढ्ढा ही ऎसा है जिसके 10-10 अँगुलियाँ हाथ-पैरों में है.
लिसे नमडीयर ( आयरलैण्ड) की एक घटना है. वहाँ की एक महिला बिद्दी कैशन्स नामक एक ऎसी महिला थी, जिसने अपने गर्भ से एक बार,, दो-चार नहीं पूरे 100 मुर्गों के अण्डॆ दिए. बिद्दी कैशल्स ने एक घोंसला बनाया और तीन सप्ताह तक किसी मुर्गी की तरह अंडॊ को सेती रही. तीन सप्ताह बाद उन अण्डॊं से 100 मुर्गी के बच्चे पैदा हुए.
ओहियो ( संयुक्त राज्य) के सिनसिनाटी नगर में एक लड़की थी. कुमारी फ़ैनी माइल्स. इसका जन्म 1880 में हुआ था. इसके सब अंग तो सामान्य थे पर पैरों के पंजे असाधारण रूप से लम्बे थे. उसकी लम्बाई दो फ़ुट की थी. उसकी इस विचित्रता से सभी लोग डरते थे और कोई उससे विवाह करने के लिए तैयार नहीं हुए.
डेट्रोमेट, मिचीराना (अमेरिका) का एक नागरिक अल्फ़्रेड लेंजवेन एक अनोखी शारीरिक विशेषता से सम्पन्न था, जिस प्रकार दूसरे लोग नथुनों से साँस लेते हैं वह आँखों से ले सकता था और छॊड़ सकता था. परीक्षा के तौर पर वह जलता दीपक और मोमबत्तियाँ मुँह और नाक बन्द करके मात्रा आँखों से देखकर बुझा देता था.