जानिए अपने आस-पास की जीव-जंतुओं के बारे में
थलचरों में
(१) थलचरों में सबसे बड़ा अफ़्रीका हाथी होता है. यह 13 फ़ुट तक ऊँचा पाया गया है. इसका वजन 90 क्विंटल तक होता है.
(२)ऊँचाई के हिसाब से जिराफ़ सबसे ऊँचा होता हओ. यह 20 फ़ुट तक देखा गया है.
३) दौड़ने वालों में चीता अपनी शानी नहीं रखता . ये पैसठ से सत्तर मील की दौड़ हर घंटे के हिसाब से लगा सकते हैं.
(४) लम्बी दौड़ लगाने वालों में पश्चिम अमेरिका का हिरण “ एटिलोप” सबसे आगे है. वह पैतीस मील प्रति घण्टे की चाल से लगातार दिन भर दौड़ता रह सकता है.
जलचरों में
(१) सर्वाधिक विशाल प्राणी “ब्लू ह्वेल” है जिसे “बेलिनोप्टेरा मस्कुलस” भी कहते हैं,जो करीब एक सौ ग्यारह फ़ीट लम्बी तथा दो हजार क्विंटल तक भारी पायी गई, जो पैतीस हाथियों के वजन के बराबर होता है.
(2) ब्लू ह्वेल जनमते ही 60 फ़ुट लम्बी 45 क्विंटल तक भारी पाई गई है. इसका अण्डा 12 इंच लम्बा साढ़े पांच इंच चौड़ा और 3 इंच ऊँचा होता है.
(३)३) एक साथ सर्वाधिक अण्डॆ देने वाली मछली “सनफ़िश” है. वह 30 लाख अंडॆ एक बार में देती है. उनका व्यास आरम्भ में 0.05 इंच होता है.
(४) शरीर से विद्युत तरंगे फ़ेंकने वाली मछली “ इलेक्ट्रोफ़ोरस” ब्राजील तथा कोलम्बिया के समुद्रों में पायी जाती है. इसके शरीर से निकलने वाली विद्युत 650 वोल्ट तक विशेष परिस्थिति में पहुँच जाती है. साधारण स्थिति में वह 400 वोल्ट फ़ेंकती है
(५) अधिक दिनों तक जीने वाले प्राणियों में कछुये को रिकार्ड किया गया. वह 152 वर्ष तक जिया.
(६)” एगलर” मादा मछली नरों की तुलना में कई गुनी बड़ी होती है.
पक्षियों में
(१) पक्षियों में विशालकाय शुतुरमुर्ग होता है. वह 9 फ़ुट ऊँचा और डेढ़ क्विंटल भारी होता है. इसके अंडॆ की लम्बाई 8 इंच, चौड़ाई 6 इंच, वजन दो किलोग्राम होता है. यदि कोई प्रौढ़ मनुष्य उस पर खड़ा हो जाये तो भी नहीं टूटॆगा.
(२) तेजी से पंख फ़ैलाने वाली चिड़िया होती है जो उड़ते समय एक सेकेण्ड में प्रायः 100 बार पंख हिलाती है.
(३) आकाश में लगातार उड़ते रहने वाली चिड़िया “ स्वेफ़्टएपरु” है. यह नौ माह लगातार उड़ सकती है.
(४) इसी तरह की एक चिड़िया है, उसका नाम “सूटी टर्न” है. वह सिर्फ़ अंडॆ देने और बच्चे पालने के लिए ही जमीन पर उतरती है और घोंसला बनाती है. बच्चे समर्थ होते ही फ़िर आकाश में उड़ते रहने के लिए चल पड़ती है.
(५) फ़ोरिडा में एक चील का घोंसला सबसे बड़ा पाया जाता है, वह अपने आकार और बच्चों को निर्वाह का ध्यान रखते हुए 8 फ़ुट चौड़ा और 20 फ़ुट गहरा घोंसला बनाती है जो वजन में लगभग 23 क्विंटल होता है. पेड़ इतना वजन नहीं उठा पाते तो वह झाड़ियों के बीच बिना खतरे वाली जगहों में घोंसला बना लेती है.
(६) तेज दौड़ने वाले पक्षियों में “ काउटा कूटा” है जो एक घण्टॆ में 150 मील तक उड़ सकता है. (ii) उससे कुछ कम उड़ान भरने वाली चिड़िया “ फ़लकोन” है जिसकी चाल 80 मील प्रति घण्टा आँकी गई है.
(७) अजगरों में अफ़्रीका तथा इन्डोचीन में पाया जाने वाला “पायबोन” जो 33 फ़ुट का लम्बा देखा गया है. सिर्फ़ अफ़्रीका में पाये जाने वाला अजगर जिसका नाम “मम्बा” मशहूर है, समतल भूमि पर 15 मील प्रति घण्टे की चाल से सपाटा भरता रहता है. सबसे वजनी अजगर अमेरिका का “ एनकोड़ा” है, जो सवा दो सौ क्विंटल तक का पकड़ा जा चुका है.
(८)मेंढकों में अमेरिका का “बुलकाया” डेढ़ फ़ुट तक लम्बा होता है. इससे भी बड़ा पश्चिम अफ़्रीका का “ नियामोवा” है, जो तीन फ़ुट लम्बा और 13 पौण्ड तक भारी पाया गया है. लम्बी छलाँग भरने वाला “ आक्सरिका” मेंढक दक्षिणी अफ़्रीका में पाए जाते हैं.